Home छत्तीसगढ़ वार्डों में परचम लहराने के लिए पार्षद प्रत्याशी के साथ शिक्षा मंत्री...

वार्डों में परचम लहराने के लिए पार्षद प्रत्याशी के साथ शिक्षा मंत्री ने की बैठक

111
0
Education Minister held a meeting with the councilor candidate to wave the flag in the wards
Nagar Panchayt Chunav

सूरजपुर,12 दिसम्बर | Nagar Panchayt Chunav : प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वार्ड के सभी अधिकृत प्रत्याशियों के साथ चर्चा करते हुए चुनाव में विपक्षी दलों को मत देने की जानकारी दी.

चुनाव प्रचार (Nagar Panchayt Chunav) के दौरान विरोधी प्रत्याशियों के आरोप का जवाब देने का नुस्खा भी बताया गया और उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनता के साथ चर्चा व संवाद किया।

साथ ही जिले में चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया।(Nagar Panchayt Chunav) इस दौरान प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह जेपी श्रीवास्तव भागवती राजवाड़े नरेश राजवाड़े रामकृष्ण ओझा अशोक जगते जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव जयनगर के सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे.