Home विचार बच्चों के बेडडरूम में जरूर होनी चाहिए ऐसी सुविधाएं

बच्चों के बेडडरूम में जरूर होनी चाहिए ऐसी सुविधाएं

187
0
Children's bedroom must have such facilities
Children,s Bedroom

रायपुर, 14 दिसम्बर | Children’s bedroom : बच्चों का बेडडरूम कभी भी ऐसी जगह न बनवाएं जहां अंधेरा रहता हो, उनके बेडडरूम में कोई न कोई खिड़की जरूर होनी चाहिए जिससे उनके बेडडरूम में 1 रोशनी आती रहें। टयूब लाइटें भी सही जगह पर लगी होनी चाहिए।

घर में (Children’s bedroom) बच्चों का बेडडरूम भी सही दिशा में बना होना चाहिए , वास्तु के अनुसार बच्चों का बेडरूम पूर्व दिशा में होना चाहिए।
बेडडरूम में पढ़ने वाली किताबें होनी चाहिए।

उनके बेडडरूम में सारी चीजों की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। जैसे उसके (Children’s bedroom) बेडडरूम में पढ़ने के लिए स्टडी टेबल, उसकी किताबों के लिए अलमारी रखी होना चाहिए।

इन सब बातों का रखें ख़ास ध्यान

1. बच्चों के बेडडरूम में एनिमल शेप की चेयर से कमरे को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
2. स्टडी टेबल पर भी टेबल लैम्प का प्रयोग करना चाहिए ताकि बच्चे को पढ़ने के वक्त कोई भी समस्या न आए ।
3. बच्चों के बेडडरूम में ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं, ब्लू, पिंक,यलो, पर्पल, ऑरेंज जैसे ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं।
4. बच्चों के कमरे में ज्यादा फर्नीचर न रखें ताकि उसे इधर उधर जाते वक्त मुश्किल न हो।
5. बच्चों के कमरे में टेडी बियर और कोई अच्छी पेंटिंगस भी लगा सकते है।