- प्रधान मंत्री का विचार मंथन
नई दिल्ली,15 दिसंबर | Pm Narendra Modi meeting : देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है. दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पीएम ने वाराणसी में पाठशाला लगाई. जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे.
साथ ही कई डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. (Pm Narendra Modi meeting) बैठक में पीएम ने सभी सीएम की रिपोर्ट कार्ड ली और यूपी चुनाव को लेकर मंथन किया.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा समेत उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, प्रभारी, सह प्रभारी मौजूद थे. यह बैठक वाराणसी के ऑफिसर गेस्ट हाउस में हुई.
यूपी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार
बता दे कि बैठक में यूपी चुनाव को लेकर (Pm Narendra Modi meeting) रणनीति बनाई गई और संगठन को मजबूत करने के लिए गहन मंथन किया गया. यूपी में कुछ महीनों के बाद चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां बना रहे है.
बीजेपी की इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, सभी सह प्रभारी, संगठन के नेता, वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.