Home बिलासपुर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 20 दिसंबर से

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 20 दिसंबर से

130
0
Camp for resolving pension cases of retired employees from December 20
Pension

बिलासपुर, 19 दिसम्बर | Shivir ka Ayojan : कार्यपालन अभियंता, खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर द्वारा संभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 20 दिसम्बर  से 24 दिसम्बर 2021 तक प्रार्थना भवन, सभागार में (Shivir ka Ayojan) शिविर आयोजित किया गया है।

सभी ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों जिनके पेंशन प्रकरण या अन्य स्वत्वों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

वे इस शिविर का लाभ उठा सकते है। (Shivir ka Ayojan) शिविर का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।