Home छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के उप संचालक निलंबित

संस्कृति विभाग के उप संचालक निलंबित

116
0
Deputy Director of Culture Department suspended
Sanskriti vibhag

रायपुर, 24 दिसंबर | Sanskriti Vibhag : संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व में पदस्थ उमेश मिश्रा उप संचालक को निलंबित किया गया है। इस आशय का आदेश संस्कृति विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी किया गया है।

जारी आदेश के तहत (Sanskriti Vibhag) उमेश मिश्रा को विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति उदासीनता, अनुशासनहीनता व घोर लापरवाही बरतने के कारण से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन की अवधि (Sanskriti Vibhag) में उनका मुख्यालय संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर रहेगा।