Home बिलासपुर जांजगीर-चांपा : कलेक्टर ने दी नये साल की शुभकामनाएं

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर ने दी नये साल की शुभकामनाएं

139
0
Janjgir-Champa: Collector gave best wishes for the new year
jaanjageer-chaampa kalektar

जांजगीर-चांपा,1जनवरी naye saal shubhakaamanaen कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नया साल -2022 की जिले की जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।


अपने बधाई संदेश में कलेक्टर ने ज़िले के जन, पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, ब्यावसायियों सहित आम जनता को (naye saal shubhakaamanaen ) नये साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख- समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है।


उन्होंने आम जनता से अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।