Home रायपुर रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर के बदलते तस्वीर को प्रदर्शित...

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर के बदलते तस्वीर को प्रदर्शित करते वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

163
0
Raipur: Chief Minister Baghel released the annual calendar showing the changing picture of Raipur.
Vārṣik kailēṇḍara

रायपुर, 02 जनवरी । mukhyamantree baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में नववर्ष के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर तथा समाचार पत्र दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाशित वार्षिक पंचांग का विमोचन किया।

( mukhyamantree baghel )मुख्यमंत्री ने इसके प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर एजाज ढ़ेबर ने बताया कि इस पंचांग में नए-नए बदलाव के साथ तरक्की के नए आयाम गढ़ रहा रायपुर को सचित्र प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर रायपुर के राज्य संपादक श्री शिव दुबे भी उपस्थित थे।