Home रायपुर रायपुर : मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री माणिकराव ठाकरे ने...

रायपुर : मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री माणिकराव ठाकरे ने की सौजन्य मुलाकात

113
0
Raipur: Courtesy meeting of Chief Minister of Maharashtra by former minister Manikrao Thackeray
mukhyamantree saujany mulaakaat

  रायपुर 01 जनवरी । saujany mulaakaat मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री मानिकराव ठाकरे ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री ठाकरे का राजकीय गमछा और छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद भेंट कर स्वागत किया।

श्री ठाकरे ने मुख्यमंत्री बघेल को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। ( saujany mulaakaat ) इस अवसर पर आदिवासी नेता श्री किरण कुमरे, श्री आर पी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।