Home छत्तीसगढ़ रायपुर : जलसो जलाशय जीर्णोद्धार के लिए 2.98 करोड़ रूपए की स्वीकृति

रायपुर : जलसो जलाशय जीर्णोद्धार के लिए 2.98 करोड़ रूपए की स्वीकृति

113
0
Raipur: Rs 2.98 crore approved for Jalso Reservoir Rejuvenation
sveekrti rashi

रायपुर, 02 जनवरी । jalaso jalaashay छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित जलसो जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ 98  लाख 88 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को दी गई है।

इस ( jalaso jalaashay )जलाशय के जीर्णोद्धार से इसकी सिंचाई क्षमता में 225 हेक्टेयर की कमी को दूर करने के साथ ही कुल 689 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।