Home छत्तीसगढ़ पेंशन निराकरण सप्ताह आगामी तिथि तक के लिए स्थगित

पेंशन निराकरण सप्ताह आगामी तिथि तक के लिए स्थगित

125
0
Pension settlement week postponed till the next date:
Pension Nirakarn week
Pension Nirakaran गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 जनवरी 2022 / कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाला पेंशन निराकरण सप्ताह आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बिलासपुर जिले में कोविड-19 पाॅजिटिविटी की दर 4 प्रतिशत से अधिक होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों-परिवार पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए आयोजित होने वाला पेंशन निराकरण सप्ताह स्थगित किया गया है।

कोविड-19 कि स्थिति सामान्य होने पर आगामी तिथि की सूचना अलग से जारी किया जाएगा।