Home छत्तीसगढ़ व्यापम की शिक्षक पात्रता परीक्षा 9 जनवरी को

व्यापम की शिक्षक पात्रता परीक्षा 9 जनवरी को

128
0
Vyapam teacher eligibility test on January 9
Shikshak patrata Pariksha




बलौदाबाजार । Shikshak patrata Pariksha व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 कल रविवार 9 जनवरी को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित भाटापारा, लवन एवं कसडोल में दो पालियों में 13 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ होगी। परीक्षा दोनो पाली मिलाकर 8.863 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा से संबंधी संपूर्ण तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है। परीक्षार्थियों को कोरोना गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

जिला कार्यालय के परीक्षा शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ( Shikshak patrata Pariksha) प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.15 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के डी के कॉलेज, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज, चक्रपाणि स्कूल, एलपी तिवारी गर्ल्स स्कूल, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल और अम्बुजा विद्यापीठ रवान में परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं।

( Shikshak patrata Pariksha) भाटापारा में तीन केन्द्र– शासकीय जीएन एन कॉलेज, पंचम दीवान गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, लवन में शासकीय कॉलेज और शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल तथा कसडोल में शासकीय पीजी कॉलेज और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कसडोल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में सवेरे कक्षा 5 वीं तक के लिए अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा और दूसरी पाली में 6 वीं से 8 वीं तक के लिए अध्यापन पात्रता परीक्षा होगी।