Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के छतौद पहुंचने पर नागरिकों ने किया आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री के छतौद पहुंचने पर नागरिकों ने किया आत्मीय स्वागत

50
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को रायपुर जिले के विकासखण्ड तिल्दा के ग्राम छतौद में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे। तिल्दा राज इकाई प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अगुवाई में समाज के प्रतिनिधियों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, लोकसभा क्षेत्र दुर्ग सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा, तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुमन नायक, धरसींवा जनपद पंचायत अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, तिल्दा की जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा सहित छतौद की सरपंच श्रीमति कविता वर्मा और बड़ी संख्या में मनवा कुर्मी समाज के लोग मौजूद रहे।