Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारी मंगल पाण्डे को उनके शहादत दिवस पर किया नमन

मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारी मंगल पाण्डे को उनके शहादत दिवस पर किया नमन

49
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक क्रांतिकारी मंगल पाण्डे को उनके 08 मार्च को शहादत दिवस पर नमन किया है। श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि वीर सेनानी मंगल पाण्डे भारतीय स्वाधीनता के अग्रदूत माने जाते हैं। उन्होंने अंग्रेजों के दमन के विरूद्ध सबसे पहले आवाज उठाई। उनके साहस ने अन्य सैनिकों को भी शक्ति दी और विरोध की चिंगारी भड़क उठी। सेनानी मंगल पाण्डे ने अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ब्रिटिश नियमों की खिलाफत के कारण 8 अप्रैल को मंगल पाण्डे को फांसी दे दी गई। उनकी शहादत ने स्वाधीनता की भावना जन-जन में जगा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगल पाण्डे जैसे महानायकों के साहस और बलिदान से हमने आजादी पाई है। उनकी शहादत हमेशा युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी।