Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे-बासी खाया

मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे-बासी खाया

80
0

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर आज श्रमिकों का सम्मान करते हुए राजधानी रायपुर के बीटीआई मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के साथ जमीन पर बैठकर बोरे-बासी खाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने श्रम दिवस के अवसर पर आमजनों से बोरे-बासी खाकर श्रमवीरों का सम्मान करने का आव्हान किया था। मुख्यमंत्री ने बोरे-बासी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन दही, आम के अथान, लाईबरी, बिजैरी, पापड़, गोंदली, दही मिर्ची के साथ में अमारी, लाल भाजी का आनंद लिया। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को पारंपरिक कांसे का पात्र ‘‘बटकी’’ में बोरे-बासी परोसा गया और कांसे के ही गिलास में पेयजल दिया गया। इस अवसर पर श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक वृहस्पति सिंह, श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ भवन संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक तथा श्रमिक उपस्थित थे।