Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने नर्सिंग महाविद्यालय का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने नर्सिंग महाविद्यालय का किया शुभारंभ

120
0

नर्सिंग की पढ़ाई के लिए युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के भी मिलेंगे मौके
रायपुर । विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज विधानसभा के कंचनपुर में नर्सिंग महाविद्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के सुदूर उत्तर पूर्वी छोर में महाविद्यालय प्रारम्भ करने पर संचालन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को बड़े शहरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 2022-23 के शिक्षा सत्र से 60 विद्यार्थियों की क्षमता के साथ महाविद्यालय में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।