Home शिक्षा बोर्ड रिजल्ट में लगातार अव्वल हैं लड़कियां, शानदार है पास प्रतिशत

बोर्ड रिजल्ट में लगातार अव्वल हैं लड़कियां, शानदार है पास प्रतिशत

101
0

इस साल कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट दर्ज होते ही बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में यानी स्कूलों में आयोजित किया गया था. फरवरी से जून 2022 के बीच हुईं विभिन्न बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने शुरू हो चुके हैं.

अभी तक कई राज्य बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर चुके हैं. बिहार बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, आंध्र प्रदेश बोर्ड और गुजरात बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. इनमें से ज्यादातर बोर्ड रिजल्ट 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा देखा गया है. इससे साबित होता है कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां टॉपर बनकर अलग ही झंडे गाड़ रही हैं. हर बार राज्य बोर्ड या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लगभग सभी परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है.

आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2022– आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( BSEAP) ने आज कक्षा 10वीं SSC परीक्षा का रिजल्ट (Manabadi AP Board SSC 10th Result 2022) जारी किया है. इस साल भी आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है.
गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2022– गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 71.66 फीसदी रहा है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 59.92 फीसदी है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 11.74% ज्यादा है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2022– बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में ज्यादा रहा है. शुरू की सारी टॉप पोजिशन लड़कियों के नाम पर काबिज हैं.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2022– राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स परीक्षा में लड़कियों ने टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2022– छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत 78.84 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 69.07 है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में भी पहली 3 पोजिशन लड़कियों के नाम हैं.
यूपीएससी रिजल्ट 2021– कुछ दिनों पहले संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट में भी पहली 3 पोजिशन पर लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है.