Home छत्तीसगढ़ गतिशक्ति परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सशक्त समिति की बैठक सम्पन्न

गतिशक्ति परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सशक्त समिति की बैठक सम्पन्न

29
0

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना की राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश में औद्योगिक विकास हेतु अधोसंरचनाओं के समुचित विकास सहित अर्थव्यवस्था एवं उद्योगों की गति बढ़ाने और रोजगार के साधनों को बढ़ाने के लिए राज्य शासन के विभिन्न विभागों के समन्वय से की जा सकने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने गति शक्ति योजना हेतु राज्य शासन के विभिन्न विभागों से डाटा तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण तथ्यों को सूचीबद्ध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजना के संबंध में प्रशिक्षण एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओं के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती आर. संगीता ने गति शक्ति योजना के विभिन्न तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी। सीएसआईडीसी के अधिकारियों ने उद्योगों के लिए अधोसंरचना विकास के अंतर्गत फूड पार्क हेतु विभिन्न जिलों में विकसित की जा रही अधोसंरचनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ भी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.एन.एक्का, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम एवं संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री जय प्रकाश मौर्य सहित तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, ऊर्जा, वन, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।