Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किया श्रमदान, निर्माणाधीन तहसील कार्यालय सभागृह का लिया जायजा

कलेक्टर ने किया श्रमदान, निर्माणाधीन तहसील कार्यालय सभागृह का लिया जायजा

91
0

कलेक्टर डोमन सिंह ने भाटापारा तहसील कार्यालय में निर्मित हो रहे सभा गृह के निर्माण में श्रमदान करते हुए कार्याे का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में निर्मित हो रहे गार्डन एवं बाउंड्रीवाल का अवलोकन किया। साथ ही इस दौरान कृष्ण कुंज के लिए स्थान चिंहाकित करने के उद्देश्य से विभिन्न नगरीय निकायों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने भाटापारा एवं सिमगा नगर पहुँचकर फ्लैगशिप योजनाओं की भी जानकारी हासिल किया। कलेक्टर ने सबसे पहले भाटापारा में तहसील कार्यालय में पहुँचकर रिकार्ड रुम सहित सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने भाटापारा नगर में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय में अभी से बाउंड्री वाल सहित वृक्षारोपण करने एवं सिविल हॉस्पिटल में बन रहे श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर की लंबाई बढ़ाने के निर्देश सीएमओ को दिए। साथ ही सती मंदिर रोड़ में सी मार्ट के संचालन के लिए जगह भी चिह्नांकित कर लिए गये है। उन्होंने अवरेठी स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य को भी देखा। इसी तरह सिमगा नगर में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के जगह को बदलने एवं सीमार्ट के लिए सतनाम समाज के सामने वाले जगह को चिंहाकित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नेशनल हाइवे के मामले में केस को मिलाकर रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश एसडीएम को दिए है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज नाम से वन विभाग द्वारा गार्डन विकसित किया जाना है। कृष्ण कुंज के लिए भाटापारा के लिए अवरेठी एवं सिमगा के लिए छात्रावास के सामने खसरा नंम्बर 577/1 की 0.405 हेक्टेयर की भूमि को चिंहाकित कर तैयारी शुरु कर दी गयी है। कृष्ण कुंज में वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पौधे के संरक्षण और विकास के साथ ही नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में घूमने-फिरने और आराम करेने की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने चिन्हित दोनो स्थलों पर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग से कृष्ण कुंज तक पहुंच मार्ग और मुख्य द्वार बनाने तथा समुचित रूप से जल निकासी के निर्देश दिए है। इस मौके पर संबंधित पटवारियों को कृष्ण कुंज के लिए चयनित स्थलों का नाप-जोख कर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ताकि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो सके। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज के शुभारंभ की योजना बनाई गई है। इस मौके पर एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा, सिमगा आशीष कर्मा, तहसीलदार ज्योति मसिहारे, बलराम तंबोली सभी जनपद पंचायत सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे।