Home छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक...

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनालइन आवेदन 15 जुलाई तक

29
0

समस्त शासकीय, अशासकीय आई.टी.आई. महाविद्यालय विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में संचालित समस्त पोस्ट मैट्रिक स्तर के शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार scholarship gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जाना है। इस पोर्टल में पंजीयन के पश्चात आवेदन की शेष जानकारी हेतु छ.ग. राज्य पोर्टल mt://postmatricscholarship.cg.nic. in/ में आवेदन करना अनिवार्य है।