Home छत्तीसगढ़ पंचायत उप निर्वाचन के लिए प्रेक्षक का निरीक्षण

पंचायत उप निर्वाचन के लिए प्रेक्षक का निरीक्षण

30
0

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 हेतु जांजगीर-चाम्पा जिले के लिये राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्री अरूण खलखो, संयुक्त कलेक्टर ( कोड नं.  GO2022P11 ) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री अरूण खलखो 13 जून 2022 को जनपद पंचायत बलौदा में नामनिर्देशन पत्रो की संविक्षा की कार्यवाही का अवलोकन करते हुए रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्री अरूण खलखो द्वारा जनपद पंचायत बलौदा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।