Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के 17 जून को राजधानी में अनेक कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के 17 जून को राजधानी में अनेक कार्यक्रम

58
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 जून को राजधानी रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री भूपेश बघेल सुबह 11.25 बजे न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण, कैम्पा मद से स्वीकृत नरवा विकास कार्यों का भूमिपूजन और वन वृत्त पर स्थापित प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे मेकाहारा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘निवेशक न्याय कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 7.40 बजे तेलघानी नाका में रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे, इसके बाद रात्रि 8.15 बजे कमल विहार फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।