Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी...

जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा एवं सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 600 युवाओं को वितरण किया गया नि:शुल्क टी -शर्ट

27
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा और सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 600 युवाएं शामिल है। कलेक्टर डॉ सिंह और बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षा और सैन्य बल भर्ती की शारीरिक दक्षता हेतु तैयारी कर रहे इन युवाओं को नि: शुल्क टी-शर्ट वितरण किया। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता की तैयारी करा रहे प्रशिक्षकों को टी-शर्ट व लोवर और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहे शिक्षको को ट्रैकसूट प्रदान किया गया।  कलेक्टर डॉ सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे पहल से प्रभावित होकर बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट ने इन युवाओं के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु 02 लाख 92 हजार रूपये का चेक प्रदान किया और युवाओं को बेहतर तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. मुंगेली श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।