Home छत्तीसगढ़ मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम

मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम

39
0

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 21 जून से 23 जून तक सूरजपुर और अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री डॉ. टेकाम 20 जून को रात्रि 9.30 बजे रायपुर से सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 21 जून को जिला मुख्यालय सूरजपुर में सुबह 7 बजे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट परिसर में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उसके पश्चात प्रतापपुर जाएंगे और वहां से शाम 4 बजे सूरजपुर वापस आएंगे।

मंत्री डॉ. टेकाम 23 जून को सुबह 11.30 बजे सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम रात्रि 10 बजे अम्बिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।