Home छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग के युवाओं से व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु 30 जून तक...

पिछड़ा वर्ग के युवाओं से व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित

40
0

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित एवं विकास निगम रायपुर द्वारा संचालित विभिन्न वर्गाे हेतु नारायणपुर जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियो जो स्वयं के रोजगार स्थापित करना चाहते हो उनसे 30 जून 200 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना के लाभ लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  आवेदक के पास राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ आय, जाति, निवास प्रमाण के साथ ही शैक्षणिक योग्यता, मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ एवं वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशि 3 लाख से अधिक न हो। इच्छुक उम्मीद्वार कार्यालय कलेक्टर परिसर कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति नारायणपुर कमरा नं. 84 में कार्यालयीन समय पर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।