Home छत्तीसगढ़ जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों में भर्ती के लिए...

जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों में भर्ती के लिए आवेदन अब 25 जून तक

43
0

अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत निवासी अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर एवं चिन्हित अनुभाग स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता के एक-एक पद में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत कोई भी पात्र उम्मीदवार नही मिलने के कारण आवेदन प्राप्ति की तिथि में वृद्वि की गयी है। इच्छुक आवेदकों से 25 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र प्रारूप आदि की जानकारी कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास के एफआरए शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।