Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव ने...

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को किया सतर्क

30
0

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव की गाईडलाइन के अनुसार मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है।