Home छत्तीसगढ़ प.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत दस्तावेज का परीक्षण 27 को

प.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत दस्तावेज का परीक्षण 27 को

50
0

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण / जांच कर काऊसिलिंग की कार्यवाही जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जाना है। जिले के चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण / जांच एव काऊसिलिंग कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर में 27 जून 2022. दिन सोमवार को समय 11:30 बजे से किया जाना है।
अतः निर्धारित तिथि एवं समय में मेरिट सूची के आधार पर जिले में निर्धारित सीट (अनुसूचित जाति 05 व अनुसूचित जनजाति -02) अनुसार विद्यार्थियों को काउंसिलिंग हेतु अपने आवश्यक दस्तावेजों (स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शपथ / सहमति पत्र, कक्षा 5वीं की अंकसूची व अपना एक पहचान पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज (फोटो) की मूलप्रति एवं छायाप्रति सहित अपने पालक के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर चांपा में उपस्थित होना है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।