Home छत्तीसगढ़ किसानों को 3928 करोड़ का कृषि ऋण वितरित

किसानों को 3928 करोड़ का कृषि ऋण वितरित

38
0

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चालू खरीफ सीजन में किसानों को बिना ब्याज के 5800 करोड़ रूपए का कृषि ऋण दिए जाने का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध किसानों को अब तक 3928 करोड़ 71 लाख रूपए का कृषि ऋण वितरित किया गया है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि तक किसानों को प्रदाय किए गए अब 2935 करोड़ 60 लाख रूपए के ऋण का 134 प्रतिशत है। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2021 में किसानों को 4747 करोड़ 77 लाख रूपए का ऋण प्रदाय किया गया था।