Home छत्तीसगढ़ रंगकठेरा एनीकट कार्य के लिए 2.99 करोड़ रूपए की स्वीकृति

रंगकठेरा एनीकट कार्य के लिए 2.99 करोड़ रूपए की स्वीकृति

31
0

जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड-खैरागढ़ की कुकरापाट नदी पर डुमरडीह से रंगकठेरा एनीकट कम काजवे योजना कार्य के लिए दो करोड़ 99 लाख 31 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को कार्य कराने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सकेगा।