Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल से शदाणी दरबार के श्री उदय लाल ने की मुलाकात

राज्यपाल से शदाणी दरबार के श्री उदय लाल ने की मुलाकात

29
0

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्री उदयलाल के नेतृत्व में शदाणी दरबार के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और सरोपा भेंट करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल सुश्री उइके ने राखी के अवसर पर शदाणी दरबार के प्रतिनिधि के सदस्यों को रक्षासूत्र बांधा।
इस अवसर पर श्री उदय लाल जी, श्री नंदलाल साहित्या, डॉ भीष्मलाल एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।