Home छत्तीसगढ़ किसानों को 4916 करोड़ का ऋण वितरित

किसानों को 4916 करोड़ का ऋण वितरित

84
0

राज्य में किसानों को खरीफ फसलों की खेती के लिए अब तक बिना ब्याज के 4915 करोड़ 95 लाख रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। खरीफ सीजन के लिए इस साल किसानों को 5800 करोड़ रूपए का ऋण दिए जाने का लक्ष्य है। बीते खरीफ सीजन राज्य के किसानों कुल 4747 करोड़ 77 लाख रूपए का ऋण प्रदाय किया गया था।