Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प 18 अगस्त गुरुवार को

गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प 18 अगस्त गुरुवार को

115
0

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों फायर, सेफ्टी एव डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, सुपेला, भिलाई, जिला-दुर्ग एवं झाबक इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट (एल.आई.सी.महासमुंद/राजिम) से प्राप्त फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड, भारतीय जीवन बीमा एडवाईजर आदि 175 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं 10वीं, 12वीं, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस, फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, आदि योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07706-241269, मो.नं. 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते है।