Home छत्तीसगढ़ कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदर्शनी देखने उमड़ी भीड़़

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदर्शनी देखने उमड़ी भीड़़

37
0

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शहीद वीर नारायण सिंह, भूमकाल विद्रोह के जननायक गुण्डाधूर, छत्तीसगढ़ के मंगल पाण्डेय कहे जाने वाले हनुमान सिंह सहित अनेक आजादी के दिवानों के योगदान को प्रदर्शित किया गया है। स्थानीय टाउन हॉल में चल रही इस प्रदर्शनी में रोजाना स्कूली बच्चे और आमजन उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ में देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में जानकारी ले रहे हैं। प्रदर्शनी में प्रतिदिन क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।