Home छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कोचिंग हेतु 29 अगस्त तक...

प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कोचिंग हेतु 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

30
0

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्री-मेडिकल तथा  प्री इंजीनियरिंग परीक्षा कोचिंग योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों कक्षा 12वी जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाले ड्रॉपर्स अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 01 वर्षीय कोचिंग दिलाया जाना है। योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थी जिनके पालक आयकर दाता न हो कोचिंग हेतु आवेदन 29 अगस्त तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर में सायं 05 बजे तक जमा कर सकते है। अभ्यर्थी का चयन प्राक्यचन परीक्षा मे प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के जिस जिले की कोचिंग संस्था का चयन होगा उसी जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in   में उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं।