Home छत्तीसगढ़ 01 अक्टूबर 2023 को पात्रता रखने वाले नये मतदाता कर सकेंगे ऑनलाईन...

01 अक्टूबर 2023 को पात्रता रखने वाले नये मतदाता कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

33
0

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामांवलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2023 के संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 09 नवंबर 2022 को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जायेगा। 09 नवंबर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। युवा एवं नये मतदाताओं का नाम, मतदाता सूची में शतप्रशित पंजीयन कराये जाने हेतु आयोग द्वारा पंजीयन के प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को संशोधन प्रक्रिया तिथि निर्धारित की गई है। नये संशोधनों के अनुसार अब 01 अक्टूबर 2023 को पात्रता रखने वाले युवक भी अगले वर्ष विधानसभा आम निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे। पात्रता रखने वाले युवा नागरिक प्रारूप-06 में अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता स्वयं गुगल प्ले स्टोर्स से वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर  nvsp.in  साईट  में अपना रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाईन आवेदन तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से गरूणा एप से भी आवेदन कर सकते हैं।