राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युनिसेफ के सहयोग से 6 सितंबर को राजधानी के लाभांडी में ‘महिला स्वास्थ्य‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से पोषण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।