Home छत्तीसगढ़ जिले में अब तक 10 लाख 36 हजार 741 लोगों का हुआ...

जिले में अब तक 10 लाख 36 हजार 741 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

59
0

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्ग निर्देशन में टीकाकरण का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा टीकाकरण कार्य का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है तथा प्रिकाशन डोज के लिए छुटे हुए व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 10 लाख 36 हजार 741 लोग कोविड-19 का टीका लगवा चुके हैं। इनमें 05 लाख 28 हजार 417 लोगों को प्रथम डोज, 04 लाख 15 हजार 89 लोगों को द्वितीय डोज और 93 हजार 235 लोगों को प्रिकाशन (बूस्टर) डोज का टीका लगाया जा चुका है। कलेक्टर श्री देव ने टीकाकरण हेतु शेष बचे हुए लोगों को भी स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की है।
इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस.राजपूत ने आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम सिंगारपुर में कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और वैक्सीन की उपलब्धता तथा प्रिकाशन डोज के लिए शेष बचे हितग्राहियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कोविड टीकाकरण कारगर उपाय है। प्रिकाशन डोज के लिए शेष बचे लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित करें और लक्ष्य हासिल करें। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीन का प्रिकाशन डोज 30 सितम्बर तक निःशुल्क किया गया है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में निःशुल्क प्रिकशन डोज लगाया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 का प्रिकाशन डोज निःशुल्क लगवा सकते हैं।