माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड कटेकल्याण में शीघ्र ही अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त शासकीय कॉलेज भवन की नींव रखी जायेगी। इससे अंदरूनी क्षेत्रों के गांव के बच्चों को कॉलेज सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही 100 सीटर हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।जल्द ही कटेकल्याण में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। कटेकल्याण में कॉलेज का निर्माण होने से आसपास के छात्र-छात्राओं के लिए एक वरदान साबित होगा। कटेकल्याण के छात्र छात्राओं को 40-45 किलोमीटर दूर पढ़ाई करने नहीं जाना होगा। ज्ञातव्य है कि कटेकल्याण जिला मुख्यालय से करीब 40-45 किलोमीटर दूर है, इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कॉलेज की पढ़ाई करने लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। आपको ये भी बता दें कि कटेकल्याण में शासकीय पूर्व प्रायमरी स्कूल में कॉलेज संचालित किया जा रहा है।जिसमें वाणिज्य, कला और विज्ञान के संकाय हैं।।अब कॉलेज भवन के निर्माण होने पर कटेकल्याण के कई गावों के बच्चों को फायदा मिलेगा। इससे उच्च शिक्षा की सुविधाओ से वंचित क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी वही उच्च शिक्षा के स्तर में गुणात्मक वृद्धि भी होगी। जिससे क्षेत्र के बालक-बालिकाओ का सर्वागींण विकास करके उनको एक आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करने में यह मील का पत्थर साबित होगा।