Home छत्तीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर का गौरव चार विद्यार्थियों का चयन

प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर का गौरव चार विद्यार्थियों का चयन

49
0

जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के दो विद्यार्थी कुमारी हिमानी एवं गुंजन कुमार उन्द्रे ने सफलता अर्जित की है। उन्हें आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा दो अन्य छात्र कुणाल ग्वाल एवं भुवनेश्वर देवांगन को एनआईटी में प्रवेश मिलेगा। इन चारों छात्र-छात्राओं को संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी तथा जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता प्राप्त करने पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, सहायक संचालक सुश्री जया मनु, प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजीव नाग तथा संस्था के प्राचार्य आर.पी.एस. ठाकुर, छात्रावास अधीक्षक गुपेन्द्र कुमार नागे, श्रीमती दिव्या मसुरकर तथा उषा मरकाम को भी विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाई दी है।