जैसा कि आप जानते है, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिले सूरजपुर में अभी भी कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, यही वजह है, कि सरकार की तरफ से तेजी से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले सूरजपुर में एक बार फिर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन दिनांक 15 सितम्बर एवं 16 सितम्बर 2022 को किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग आप सभी जिले वासियों से अपील करता है, कि कोविड- 19 जैसी महामारी से अपने एवं अपने परिवार को बचाने हेतु आगे आयें एवं निर्धारित आयु अनुसार कोविड-19 का टीका अवश्य लगायें।
वर्तमान में भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से 59 वर्ष के लाभार्थीयों का प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है जो कि 30 सितम्बर 2022 तक ही लगाया जावेगा, सूरजपुर जिले के समस्त निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक उक्त मौके का लाभ उठाते हुए अपना बूस्टर डोज अवश्य लगवायें जिले सूरजपुर में आज दिनांक तक कुल 596101 लाभार्थीयों में से 146792 द्वारा ही अपना बूस्टर डोज लगवाया गया है अभी भी सूरजपुर जिले के तीन तिहाई लाभार्थी बूस्टर डोज से वंचित है जिसके कारण उनमें कोविड-19 महामारी का खतरा अभी भी बना हुए है स्वास्थ्य विभाग जिला सूरजपुर आपसे पुनः अपील करता है कि आप समस्त जिले के निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2022 को चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में बड़-चड़ कर हिस्सा लें तथा अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें।
जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें. कोविड का टीका नहीं लगवाना खुद के लिये भी खतरा है और अपनों और बाकी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है।