Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में साफ – सफाई का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में साफ – सफाई का किया निरीक्षण

50
0

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिले में चलाये जा रहे मेरा घर मेरा दफ्तर अभियान के तहत कलेक्टोरेट में किये जा रहे साफ-सफाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के गार्डन की सफाई कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सांख्यकीय, कृषि, शिक्षा विभाग के कार्यालय का जायजा लिया और वहाँ विशेष रूप से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक रिकार्ड व्यवस्थित कर संधारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का भी मुआयना किया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में साफ-सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर के सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जाएगी। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, जिला कोषालय, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।