Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां

37
0
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम बेलौदी में सबसे पहले बाज़ार चौक पहुंचकर ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र शीतला मन्दिर एवं दुर्गा मंदिर पहुंचकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
  • मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारी को पूजा के उपरांत पीत वस्त्र भेंट किया।
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम की सरपंच श्रीमती कांतिबाई सारथी के घर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सारथी (ईशु) के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
  • बेलौदी के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में श्री शत्रुघ्न ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि मुझे इस योजना का लाभ दो साल से मिल रहा है। इसके अलावा अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना के तहत 36 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ है। शत्रुघ्न ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए जोर से कहा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया‘।
  • मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करते हुए डोमार सिंह साहू ने बताया कि अल्पकालीन कृषि ऋण योजना तहत 3 लाख रूपए का कर्ज माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अक तक 38 हजार रूपए का लाभ मिला। मुख्यमंत्री ने डोमार सिंह साहू पूछा कि इतना अतिरिक्त पैसा मिला तो क्या किया? डोमार सिंह ने बताया कि बेटे की शादी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड्डू नहीं खिलाये भैया। मुख्यमंत्री ने बहु पूर्णिमा से पूछा, क्या लिया आपके ससुर जी ने, बहु ने कहा कि मेरे लिए कार लेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने पूछा किसका-किसका राशन कार्ड बना है। एक हितग्राही ने बताया कि एक कार्ड बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सास बहू साथ में रहो, कार्ड बर अलग होना सही नहीं है। हल्दी निवासी देववती साहू ने बताया कि परिवार में 3 लोग हैं, नमक,  शक्कर, चावल सब सही निर्धारित मूल्य पर मिल रहा है। मुख्यमंत्री से देववती ने कहा चना भी देतेव तो अच्छा होतीस कका।
  • मुख्यमंत्री को गोमती साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से उनके बच्चे का वजन तेजी से बढ़ गया। अब वह सामान्य बच्चों की श्रेणी में आ गया है।
  • चंचल महिला समूह की सदस्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि 51 हजार रूपए का वर्मी कम्पोस्ट खाद बेचे हैं। 28 हजार रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। 15 हजार रूपए का कीटनाशक बेच चुके हैं। समूह की महिलाओं द्वारा 10 साइकिल की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वेच्छा अनुदान से 50 हजार रूपए की स्वीकृति दी।
  • हल्दी निवासी श्री नरेंद्र सिंहा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ’चिटफण्ड कंपनी ने मुझे लूट लिया है।’ मुख्यमंत्री को कलेक्टर ने अवगत कराया कि चिटफंड कम्पनियों से लगातार वसूली की कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अब तक इन कम्पनियों के कई डायरेक्टर जेल में हैं।
  • जिजीविषा टीम ने 1 महीने में बालोद के युवाओं को 1100 जॉब दिलाए। प्रोजेक्ट जिजीविषा पर मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता, कहा रोजगार सृजन सबसे अहम कार्य। रोजगार पाने वाले को 8 हजार से 16 हजार रूपए तक का प्रारंभिक पैकेज। पूरे प्रदेशभर में नियोक्ताओं से सम्पर्क किया, 35 कंपनियों ने दिया जॉब।
  • स्कूलों के दिनों की यादें ताजा हो गई। जब मुख्यमंत्री को मिल गए सहपाठी श्री गंगूराम। चुटकी लेते हुए पूछा-तें इंहा कइसे, तोर गांव तो गुढ़ियारी ( पाटन) म हे ना। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुलाया। दोनों सहपाठी में आपस में संक्षिप्त चर्चा करते हुए स्कूल के दिनों की याद ताजा की। श्री साहू ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिनों बाद भी स्कूल के दिनों की बातें मुख्यमंत्री को याद है। वात्सव में मुख्यमंत्री आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं और सहपाठियों के नाम आज भी याद हैं।