Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात : ग्राम : जेवरतला

भेंट-मुलाकात : ग्राम : जेवरतला

32
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं:-

1. ग्राम जेवरतला में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना की जायेगी।

2. जेवरतला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी।

3. हड़गहन जलाशय का सौंदर्यीकरण किया जायेगा और इसे पर्यटन स्थल रूप में विकसित किया जायेगा।

4. डौंडीलोहारा ब्लॉक के आदिवासी बहुल गांवों में 20 देवगुड़ी निर्माण के लिये 50 लाख रूपये दिये जायेंगे।

5. ग्राम पिनकापार में प्रयास विद्यालय की स्थापना की जायेगी।

6. डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पसौद से झिटिया होते हुए केंवट नवागांव तक सड़क का निर्माण किया जायेगा ।

7. संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद की मांग पर मुख्यमंत्री ने खामबाट में विद्युत सब स्टेशन की घोषणा भी की।