Home छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा कार्यालय में फीजियो और स्पीच थेरेपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन...

समग्र शिक्षा कार्यालय में फीजियो और स्पीच थेरेपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित

26
0

जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा में अनुबंध के आधार पर अस्थायी एवं निर्धारित अवधि के लिए 20 हजार रूपए निश्चित मानदेय पर फीजियो एवं स्पीच थेरेपिस्ट के एक-एक रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुकों से आगामी 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक, जिला पंचायत के प्रथम तल स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय में आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि सीधे कार्यालय में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बताया गया है कि आवेदन संबंधी नियम, शैक्षणिक योग्यता और शर्तें जिला शिक्षा अधिकारी तथा एनआईसी की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक कार्यालय के सूचना पटल पर भी नियम एवं शर्तों का अवलोकन किया जा सकता है।