Home छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ की साधारण सभा

राज्य सहकारी विपणन संघ की साधारण सभा

36
0

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की 21 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन आज नवा रायपुर में किया गया। विपणन संघ की वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता सहकारिता सचिव एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं श्री हिम शिखर गुप्ता ने की। आमसभा का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विपणन संघ संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
संघ के प्राधिकृत अधिकारी श्री हिम शिखर गुप्ता द्वारा छत्तीसगढ़ विपणन संघ के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 33,952.90 करोड़ रूपये वार्षिक व्यवसाय कार्यक्रम तथा बजट अनुमान प्रस्तुत किया गया। सभा द्वारा सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के आगामी व्यावसायिक कार्यों में राज्य शासन के धान खरीदी एवं दलहन खरीदी की तैयारियां की जानकारी देते हुए प्रदेश के सहकारी संस्थाओं के उपस्थित प्रतिनिधियों से सभी तैयारियां समय में पूर्ण करने का अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में संघ के प्रबंध संचालक श्री समीर विश्नोई, पंजीयक सहकारी संस्थाएं के प्रतिनिधि श्री एच.डी.नागदेव अपर पंजीयक, श्री अजय अग्रवाल अपर प्रबंध संचालक, श्री संदीप गुप्ता सचिव विपणन संघ, वित्तीय नियंत्रक श्री प्रशांत लाल, महाप्रबंधकगण श्री शशंाक पाण्डेय, श्री दिलीप जायसवाल एवं श्री एम.एस.केरकेट्टा विपणन संघ प्रबंधन भी उपस्थित थे। सभा के अंत में संघ के अपर प्रबंध संचालक द्वारा विपणन संघ के 21 वीं वार्षिक आमसभा को सफल बनाने एवं खरीफ वर्ष 2021-22 में धान की खरीदी एवं निराकरण कार्य में सहयोग के लिए राज्य शासन एवं सभी विभागों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की गई।