एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर कांकेर में 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक किया जावेगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 1764 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदकों को दिया जावेगा।