Home छत्तीसगढ़ परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाने दावा आपत्ति 17 अक्टूबर तक

परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाने दावा आपत्ति 17 अक्टूबर तक

127
0

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 08 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है, जिसे जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 12 से 17 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका के अनुसार जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना किया जाना है।