कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन हेतु खण्डपीठ की स्थापना की है। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2022 को होगा। नेशनल लोक अदालत हेतु कलेक्टर, अपर कलेक्टर, नजूल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।