Home छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में श्री रियाज हुसैन सदस्य नामांकित

राज्य वक्फ बोर्ड में श्री रियाज हुसैन सदस्य नामांकित

37
0

राज्य शासन द्वारा वक्फ अधिनियम की धारा में निहित प्रावधानों के तहत श्री रियाज हुसैन रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नामांकित किया गया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।