Home छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य महोत्सव एक नंबर लागत हे

आदिवासी नृत्य महोत्सव एक नंबर लागत हे

33
0

आदिवासी नृत्य महोत्स्व एक नंबर लागत हे, इंहा आके बने लगत हे, हमर छत्तसगढ़िया मुख्यमंत्री ये आयोजन ल करके हमर आदिवासी संस्कृति ल बचाए और संवारे के काम करत हे। उक्त बातंे आज राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव देखने आए ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान कही। रायपुर के सार्इ्रंस कॉलेज मैदान में चल रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। साईंस कॉलेज का मैदान में लोगों का हूजूम पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बना रहता है। लोग यहां आदिवासी नृत्य के साथ-साथ प्रदर्शनी का लुत्फ उठाते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य पंडाल कला प्रेमियों से खचाखच भरा होता है। देश के विभिन्न प्रांतों के आदिवासी कला संस्कृति, गीत और नृत्य के साथ-साथ विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति का अनोखा संगम यहां लोगों को देखने मिल रहा है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे पूरी दुनिया एक परिवार में तब्दील हो गई है। लोग एक-दूसरे से यहां तक की विदेश से आए कलाकारों से ऐसे घुल-मिलकर बात करते हैं जैसे वह एक-दूसरे को वर्षाें से जानते और पहचानते हैं।